Three days of horrific pictures of violence in Delhi were revealed. One of these popular pictures was of a young boy who was seen openly waving on the road. This person appearing in the video is named Shahrukh Khan…. He danced on a young man from Delhi Police, and the young man stood before him on the strength of a stick. It is alleged that Shah Rukh Khan shot eight rounds in front of the policemen in Maujpur area of North-East Delhi on 24 February. Now he is out of police custody and Delhi Police has formed 10 teams to apprehend Shahrukh. Special cells have also been included in this.
तीन दिन तक दिल्ली में हुई हिंसा की कई भयानक तस्वीरें सामने आईं। इनमें से एक चर्चित तस्वीर थी एक नौजवान लड़के की जो सड़क पर खुलेआम तमंचा लहराता हुआ नजर आय़ा था। वीडियों में दिखाई दे रहे इस शख्स का नाम शाहरुख खान है...। उसने दिल्ली पुलिस के एक जवान पर तमंचा तान दिया और जवान मुस्तैदी से लाठी के दम पर ही उसके सामने डटा रहा। आरोप है कि शाहरुख खान ने 24 फरवरी को नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के मौजपुर इलाके में पुलिसवालों के सामने खड़े होकर 8 राउंड गोलियां दागी। अब वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और दिल्ली पुलिस ने शाहरुख को पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाई हैं। इसमें स्पेशल सेल को भी शामिल किया गया है।
#DelhiViolence #TahirHussain #CAAProtest